टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेश

Delhi Drinking Water: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, अब 24 घंटे मिलेगा पीने का साफ पानी, अरविंद केजरीवाल का ऐलान

Delhi Drinking Water News: आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (24 दिसंबर) को राजेंद्र के एक घर से शुद्ध पेयजल सेवा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली वालों को 24 घंटे साफ पानी मिलेगा.

Arvind Kejriwal On Delhi Drinking Water: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) मंगलवार को राजेंद्र नगर के पांडव नगर इलाके में पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने एक घर में नल से पानी पिया. उसके बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब हर घर में नल से पीने का साफ पानी 24 घंटे मिलेगा.

इस मौके पर आप विधायक दुर्गेश पाठक और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे. उन्होंने  साफ पानी की आपूर्ति की शुरुआत करते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली के घर-घर में 24 घंटे पाइपलाइन से पीने का साफ और स्वच्छ पानी पहुंचेगा.

राजेंद्र नगर के जिस घर से उन्होंने साफ पानी की आपूर्ति की शुरुआत की, उस घर का नल उन्होंने सभी के सामने खुद खोला. नल खोलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी की तरह हाथ लगाकर पानी पिया. उसके बाद एक व्यक्ति ने ग्लास में पानी निकालकर दिया.

यहां से हुई 24 घंटे पानी सेवा की शुरुआत

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को बधाई. आज बड़ा दिन है. हम सब लोगों का सपना था कि दिल्ली में 24 घंटे टोटी से साफ पानी आना चाहिए. आज इस सपने की शुरुआत हो रही है. राजेंद्र नगर से यह शुरुआत हो रही है. मैं, कुछ घरों के अंदर गया हूं. मैंने वहां नल से पानी पिया. 500 घर के अंदर आज से 24 घंटे पानी आना शुरू हो गया है.

साल 2015 में जब हमने दिल्ली की जिम्मेदारी संभाली की तब 50 से 60 प्रतिशत दिल्ली में टैंकर से पानी मिलता था. अब 95 प्रतिशत पाइप लाइन से पानी घरों में जा रहा है. दिल्ली में 8 से 10 घंटे के पावर कट लगते थे. मैंने कहा कि 24 घंटे बिजली कर दूंगा जिसे पूरा कर दिखाया.

अब मेरा मकसद है, दिल्ली में 24 घंटे टूटी से साफ पानी आए. साल 2020 के चुनाव में मैंने सभी से ये वादा किया था. पूरी दिल्ली में कुछ सालों में 24 घंटे साफ पानी देंगे.

बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड को 1250 एमजीपरी पानी की दिल्ली में जरूरत है. हम 1400 एमजीडी पानी बनाएंगे. इसके लिए ढाई हजार ट्यूबल बनाई जाएगी. पानी में अमोनिया की ज्यादा मात्रा को भी खत्म करेंगे.

गंदे पानी की शिकायत पर केजरीवाल का एक्शन 

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत यहां रहने वाले लोग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि गंदा पानी पीने से काफी संख्या में लोग बीमार हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेताओं इस मसले को लेकर दिल्ली सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!